बिलासपुर। भाजपा सरकार में शराब माफिया बेलगाम हो चुके हैं। खुलेआम स्वीकार कर कलेक्टर,एसपी को चैलेंज कर रहे हैं। ये मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी के लिमतरा गांव का है। शराब माफियाओं की खुलेआम धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। देखें यह वीडियो…
सरपंच को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि लिमतरा सरपंच ने ग्रामीणों के साथ जाकर मस्तूरी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ….छत्तीसगढ़ में नशाखोरी को भाजपा शासन का संरक्षण प्राप्त है।..उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब शराब माफिया खुलेआम सरपंचों जनप्रतिनिधियों को धमकी दे रहे हैं, शासन प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की सरकार में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है।अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। माफिया का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।