34.3 C
New York
Wednesday, July 30, 2025

Buy now

चलती ट्रेन में गिरा यात्री, RPF जवान की बहादुरी से बची जान,CCTV में कैद हुआ जज्बा..

छत्तीसगढ़। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। यह घटना कुछ ही सेकंड की थी, लेकिन उसी एक पल में RPF के एक बहादुर जवान ने अपनी सतर्कता और साहस से एक अनमोल ज़िंदगी बचा ली।

यह घटना सुबह 11:09 बजे की है, जब गाड़ी संख्या 07005 (चेरला पल्ली – रक्सौल एक्सप्रेस) स्टेशन से रवाना हो रही थी। ट्रेन जैसे ही धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी, एक यात्री ने लापरवाही से चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और संतुलन खो बैठा। देखते ही देखते वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया,
लेकिन उसी समय ड्यूटी पर तैनात RPF निरीक्षक समीर खलखो, जो अपराध गुप्तचर शाखा, गोंदिया में पदस्थ हैं, ने सहायक उप निरीक्षक आर.एस. बागड़ेरिया के साथ मिलकर तुरंत प्रतिक्रिया दी। समीर खलखो बिना समय गंवाए दौड़कर पहुंचे और पूरी ताकत लगाकर यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया।

इस पूरे घटनाक्रम को स्टेशन में लगे CCTV कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इस बहादुरी की गवाही बन चुका है।

एक ओर जहां यह लापरवाही यात्री की जान ले सकती थी, वहीं RPF निरीक्षक की सतर्कता और फुर्ती ने उसे नया जीवन दे दिया। यात्रियों और चश्मदीदों ने इस कार्य के लिए जवानों की जमकर सराहना की।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search