-0.5 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

महफूज अली ने राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में चौथी बार जीता गोल्ड मैडल, जनवरी में पुणे में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व..

बचपन से कराते में माहिर महफूज अली ने फेडरेशन के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों पर लगातार राज्य को दिलाया पदक…

लगातार चार बार गोल्ड जीतकर किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन..

बिलासपुर। मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास के बल पर कराते खिलाड़ी महफूज अली ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित 25वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महफूज ने 65 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर चौथी बार राज्य स्तरीय गोल्ड अपने नाम किया।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद महफूज अली जनवरी माह में पुणे में होने वाली राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस सफलता ने न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

दरअसल, 19 वर्षीय महफूज ने कक्षा चौथी से ही कराते की ट्रेनिंग शुरू की थी। प्रारंभिक स्तर से ही उन्होंने अपने खेल में अनुशासन और निरंतर अभ्यास बनाए रखा, जिसका परिणाम है कि आज वे स्कूल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कराते फेडरेशन की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी छत्तीसगढ़ को कई गोल्ड और सिल्वर मेडल दिला चुके हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर सेंट जोसफ इंग्लिश मीडियम स्कूल तारबाहर की प्राचार्य सिस्टर प्रिया, व्यायाम शिक्षक राकेश देवांगन, कराते कोच खेत्रो महानंद और शिवा निर्मलकर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली तथा उनके पिता नौशाद अली ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महफूज की यह जीत इस बात का प्रमाण है कि संकल्प और समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। लगातार चार बार गोल्ड जीतने वाले महफूज न सिर्फ खेल जगत के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि युवाओं के लिए यह संदेश हैं कि यदि मन में लक्ष्य स्पष्ट हो तो सफलता निश्चित है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search