रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के रायगढ़ दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। 17 जून की शाम जब उनका काफिला सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर जा रहा था, तभी उसमें शामिल करीब छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में पूर्व विधायक पद्मा मनहर सहित चार लोग घायल हो गए। राहत की बात यह है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी घायल सुरक्षित हैं। हालांकि, हादसे में कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है।बताया गया है कि पेट्रोलिंग वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
कई नेताओं की गाड़ियां टूटी
पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, जो दीपक बैज की गाड़ी में सवार थे, ने बताया कि हादसे में जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज सहित कई नेताओं की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कुछ गाड़ियां घटनास्थल पर ही छोड़नी पड़ीं, जिन्हें बाद में टोचन कर शोरूम ले जाया गया।
जांच जारी
दौरे की व्यस्तता के कारण कांग्रेस नेता आगे रवाना हो गए। घटना की जानकारी सारंगढ़ एसपी अंजनेय वार्ष्णेय को दे दी गई है। फिलहाल, हादसे की वजह बने पेट्रोलिंग वाहन के चालक की गलती की जांच की जा रही है।