बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों ने राजधानी रायपुर में आयोजित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल लीग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। तीन दिवसीय यह आयोजन चला, जिसमें देशभर के 54 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में लोकसभा, विधानसभा, अंतरराष्ट्रीय प्रेस और युवा संसद जैसी समितियों में बहस और संवाद के मुकाबले आयोजित किए गए। जिसमे
विश्वविद्यालय के अर्पित उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा समिति में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए “सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि” का पुरस्कार जीता। वहीं ओवैस फारिदी ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस श्रेणी में पहला स्थान, जबकि विशाल आनंद ने लोकसभा समिति में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रतियोगिता में विधि विभाग के छात्र हर्ष सिंह की कप्तानी में विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 वर्षों के इतिहास में पहली बार दर्ज की गई है।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम उपस्थित रहे। विजेताओं को उनके करकमलों से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय लौटने पर विजयी टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सभी के लिए गर्व का क्षण है।”

